Chunav Result 2024: क्या नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? सोशल मीडिया पर जनता बता रही है 'नीतीश बाबू' के मन का हाल

( image/indiatimes )


लोकसभा चुनाव काउंटिंग जारी है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एकदम से नीतीश कुमार की लहर आ गई है। दरअसल अब तक की काउंटिंग से साफ हो चुका है कि भाजपा अपने दम पर सरकार नहीं बना पाएगी। ऐसे में इंटरनेट की जनता आशांका लगा रही है कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री और 'जनता दल यूनाइटेड' (JDU) के नेता नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे। बस इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने हंसी-ठीठोली के अंदाज में नीतीश बाबू के मन की बात बताने का प्रयास किया है।

...और आगे देखें...

navbharattimes
Previous Post Next Post