
साउथ एक्ट्रेस मेघना राज ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में मेघना ने अपने पति चिरंजीवी सरजाको याद किया है जिनका निधन 7 जून, 2020 को हो गया था।
निधन के 10 दिन बाद मेघना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'चिरु (चिरंजीवी का निकनेम) मैंने बार-बार कोशिश की लेकिन जो कहना चाहती हूं उसे शब्दों में बयां करना हर बार मुश्किल रहा। इस दुनिया के सारे शब्द यह समझा नहीं सकते कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखते हो। मेरे दोस्त, मेरे प्रेमी, मेरे पार्टनर, मेरे बच्चे, मेरे हमराज, मेरे पति-तुम इन सबसे बढ़कर हो। तुम मेरी आत्मा का हिस्सा हो...चिरु।'
मेघना ने आगे लिखा, 'हर बार मेरी आत्मा को बेहद दर्द महसूस होता है जब मैं दरवाजा देखती हूं और तुम वहां से ये कहते हुए आते नहीं दिखते-'मैं घर आ गया हूं'। मेरे दिल के अंदर एक खालीपन सा रह जाता है जब मैं तुम्हें स्पर्श नहीं कर पाती। यह धीमी मौत की तरह दर्द देने वाला पल होता है। लेकिन फिर मुझे अपने आसपास एक जादू का एहसास होता है। जब भी मैं कमजोर महसूस करती हूं तुम एक एंजल की तरह मेरे आसपास मौजूद होते हो।'
प्रेग्नेंट हैं मेघना: मेघना ने इस नोट में अपनी प्रेग्नेंसी का जिक्र करते हुए लिखा, 'तुम मुझसे इतना प्यार करते तो तुम मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ सकते, हैं न? हमारा बच्चा मेरे लिए तुम्हारा सबसे बड़ा तोहफा होगा-हमारे प्यार की निशानी-मैं इस नन्हे चमत्कार के लिए हमेशा तुम्हारी आभारी रहूंगी। मैं हमारे बच्चे के रूप में तुम्हारी वापसी का और इंतजार नहीं कर सकती। मैं तुम्हें फिर से मुस्कुराते देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी और तुम भी मेरा उस दुनिया में इंतजार करना।'
2018 में हुई थी शादी: चिरंजीवी और मेघना की शादी 2018 में हुई थी। चिरंजीवी ने 2009 में कन्नड़ फिल्म वायुपुत्र से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने तकरीबन 22 फिल्मों में काम किया था। इसी साल आई कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्मशिवार्जुन उनकी अंतिम फिल्म थी। 39 साल के सरजा का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NbeCMa