
अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचितमनोवैज्ञानिक क्राइम थ्रिलर के साथ अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है। अमेजन ओरिजिनल 'ब्रीद: इंटू द शैडोज' की पिछले हफ्ते हुई लॉन्च डेट की घोषणा के बाद अब अभिषेक बच्चन का भी फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म से अभिषेक अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।
'ब्रीद 2' क्राइम थ्रिलर अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित है जिसके साथ बॉलीवुड के चहिते अभिनेता अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है। इस सीरीज में अमित साध एक बार फिर सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत की भूमिका दोहराते हुए दिखाई देंगे। 10 जुलाई 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार इस सीरीज में लोकप्रिय कलाकार निथ्या मेनन और सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे दुनियाभर के 200 से अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा।
अमेजन द्वारा हाल ही में अभिषेक का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है जिसमें उनका लुक काफी इंटेस नजर आ रहा है। सामने आए पोस्टर में अभिषेक एक बच्ची के गुमशुदा होने का पर्चा पकड़े हुए काफीप्रभावशाली अंदाज में बैठे हुए हैं। इसे शेयर करते हुए एक्टर लिखते हैं, 'वापस आ जाओ सिया'।
पहले लुक के बारे मेंबात करते हुए अभिषेक बच्चन कहते है,'ब्रीद: इंटू द शैडोज' के साथ मेरा डिजिटल ऑन-स्क्रीन डेब्यू करने का रोमांच पिछले शुक्रवार को की गई घोषणा के साथ अधिक बढ़ गया है।मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसने नए दर्शकों से जुड़ने के लिए लगातार विकसित होने के मेरे विश्वास को बढ़ावा दिया है। मैं अपनी पहली डिजिटल सीरीज लॉन्च करने के लिए खुश हूं। जो रोमांचक, शैली-परिभाषित कंटेंट का एक आदर्श उदाहरण है जिसे हम अब अपनी सुविधानुसार देख सकते हैं।'
यह सीरीजअबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित व निर्मित है और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने लिखा है। शो का ट्रेलर 1 जुलाई 2020 के दिन लॉन्च किया जाएगा। 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शो और फिल्मों में शामिल होने के लिए तैयार है। इसके पहले सीजन में आर माधवन लीड रोल में थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YJJRTW