मोनाली ठाकुर ने बताया गुपचुप शादी से जुड़ा मजेदार किस्सा, शादी के दिन इंडिया से वापस जर्मनी भेज दिए गए थे उनके पति माइक

बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने कुछ दिनों पहले अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था। उनका कहना था कि वे पिछले तीन साल से शादीशुदा हैं और उन्होंने साल 2017 में स्विटजरलैंड के बिजनेसमैन माइक रिचर से शादी की थी। सिंगर के मुताबिक इस बात को उन्होंने इसलिए सबसे छुपाकर रखा था, क्योंकि उनकी शादी पारंपरिक तरीके से नहीं हुई थी। शादी का खुलासा करने के बाद अब मोनाली ने एक इंटरव्यू में शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है।

जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जिस दिन माइक शादी करने के लिए इंडिया आ रहे थे। उस दिन मजेदार वाकया हुआ। माइक बिना वीजा के इंडिया आ गए क्योंकि उन्हें किसी ने यह कहकर बेवकूफ बना दिया था कि जर्मनी का पासपोर्ट होने पर इंडिया जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। उन्हें एयरपोर्ट पर वीजा न होने की स्थिति में रोक लिया गया।'

मोनाली ने आगे कहा, 'माइक एयरपोर्ट पर जेल के कैदी की तरह पूरे दिनरहे और फिर उन्हें इंडिया से वापस जर्मनी भेज दिया गया। मैं मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में इंतजार करती रही। किसी तरह हमें भारत सरकार और गृह मंत्रालय से मदद मिली और तब जाकर मामला सुलझ पाया। माइक की फ्लाइट अबू धाबी तक पहुंच गई थी और उन्हें वापस इंडिया वापस बुलाने की व्यवस्था हुई और फिर हमारी शादी हो पाई। हमारे वेडिंग डे पर तो फिल्म बननी चाहिए। मैंने शादी के दिन सलवार सूट पर स्नीकर्स पहने थे जो मैंने लास्ट मोमेंट पर खरीदे थे।'

मोनाली के वीडियो में दिखे माइक: मोनाली का नया सिंगल 'दिल का फितूर' 9 जून को ही रिलीज हुआ है। इसके वीडियो में मोनाली के साथ उनके पति माइक भी नजर आ रहे हैं। मोनाली को फिल्म दम लगा के हईशा के गाने मोह मोह के धागे के लिए पहचाना जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Singer Monali Thakur Reveals Her Hubby Maik Richter Was Thrown Out Of The Country On Their Wedding Day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UHtPbP
Previous Post Next Post