कांपते हाथों से पिता ने किया बेटे का अस्थि विसर्जन, बड़ी बहन और भाभी ने भी दी विदाई

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अस्थियों को गुरुवार को पटना में गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया गया। उनके पिता केके सिंह ने कांपते हाथों से उनके अवशेषों का विसर्जन किया। इस मौके पर उनके अलावा सुशांत कीबड़ी बहन श्वेता, भाभी और परिवार के अन्य करीबी लोग भी मौजूद थे।

आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सुशांत का श्राद्धकर्म पटना में ही होगा। जिसमें उनके पूर्णिया स्थित पैतृक गांव के लोग और रिश्तेदार भी शामिल होंगे।मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद सुशांत की अस्थियां पटना लाई गई थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ashes of Sushant Singh Rajput immersed in the Ganges by his family members, Shraddhkarma will be done from house in patna


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30STbYf
Previous Post Next Post