किआरा आडवाणी ने सोशल मीडिया के जरिए पापा को जन्मदिन की बधाई दी, थ्रोबैक फोटो में पिता की गोद में नजर आईं

'कबीर सिंह' और 'गुड न्यूज' कीएक्ट्रेस किआरा आडवाणी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता जगदीप आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा मैसेज लिखते हुए पापा के साथ अपने कुछ फोटोज शेयर किए। जिनमें से एक तब का है जब वे सिर्फ कुछ ही महीने की थीं।

फोटोज शेयर करते हुए किआरा ने लिखा, 'उन्होंने हमेशा मुझे अपने पीछे खड़ा पाया है और मैं हमेशा अपने पापा की लाडली रही हूं। हैपी बर्थडे पापा।'

इस पोस्ट के साथ किआरा ने जो तीन फोटोज शेयर किए, उनमें से पहला फोटो अभी का है, वहीं दूसरा फोटो तब का है जब वे करीब 4-5 साल की थीं। इस फोटो में उनकी मां और छोटाभाई भी दिख रहा है। वहीं तीसरे फोटो में वे अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं।

पहली फिल्म को याद कर सबसे स्पेशल बताया था

छह दिन पहले किआरा ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी पहली फिल्म 'फगली' को याद किया था। फिल्म का एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'थ्रोबैक 6 साल पहले जहां से ये सब शुरू हुआ था। मेरी सबसे पहली फिल्म हमेशा बहुत स्पेशल रहेगी। इसके लिए अक्षय कुमार सर, अश्विनी यार्डी, के. सदानंद, मोहित मारवाह, विजेंदर सिंह, जिम्मी शेरगिल, संचिता त्रिवेदी के अलावा पूरी टीम और शुरू से मेरी यात्रा का हिस्सा रहने वाले सभी फैंस का आभार। सभी को ढेर सारा प्यार।'

##

लॉकडाउन में शेयर किएबचपन के कई वीडियो

लॉकडाउन शुरू होने के बाद किआरा इंस्टाग्राम पर अपने बचपन के कई वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। जिनमें वे अपनी मां से शिकायत करते, भरतनाट्यम करते और सिंड्रेला को लेकर अपनी दीवानगी बताते नजर आई थीं। 11 अप्रैल को वर्ल्ड सिब्लिंग डे पर उन्होंने अपने भाई मिशाल आडवाणी के साथ भी फोटोज शेयर किए थे।

23 अप्रैल को शेयर किए बचपन के वीडियो में वे साइकिल पर बैठे हुए अपनी मां से कहती दिखी थीं, 'मम्मी मैं इंतजार करते-करते तंग आ गई हूं और अब मुझे लग रहा है कि मुझे जाना चाहिए।' इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस वक्त भी मेरी मानसिक स्थिति ऐसी ही है... लेकिन किसी को भी बाहर नहीं जाना है। घर प्यारा घर।'

##

बैले डांसर जैसी ड्रेस पहनभरतनाट्यम किया

##

सिंड्रेला कप में पिया 'रुह आफजा'

##

सिब्लिंग डे पर दिखींभाई के साथ

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किआरा का जन्म 31 जुलाई 1992 को हुआ था। उनका असली नाम आलिया है, लेकिन बॉलीवुड एंट्री के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया। (फोटो/वीडियो किआरा के सोशल मीडिया अकाउंट से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30OFsSe
Previous Post Next Post