
सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन उनकी ऑनस्क्रीन बहन रह चुकीं एक्ट्रेस भूमिका चावला उन्हें भूल नहीं पा रही हैं। उन्होंने हफ्तेभर में चौथी बार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुशांत को याद किया है। सोमवार को लिखीपोस्ट में भूमिका ने लोगों से सुशांत की मौत को लेकर अटकलें लगाने की बजाए उस वक्त का सदुपयोग करने के लिए कहा।
भूमिका ने लिखा, 'प्रिय सुशांत, तुम जहां कहीं भी हो, तुम भगवान की गोद में हो... तुम्हें गए हुए एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है... तुम किस वजह से दूर हो गए... ये रहस्य भी तुम्हारे साथ ही चला गया - तुम्हारे दिल और दिमाग में गहराई में दबा रह गया।'
बहुत सारा कीचड़ फैला हुआ है
आगे उन्होंने लिखा, 'वे सभी लोग जो इससे प्रभावित हुए हैं, उनसे मैं कहना चाहती हूं कि आप प्रार्थना करें और समय को अपना और अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखने में समर्पित करें। इस मामलेको लेकर कई अटकलें हैं कि ऐसा क्यों हुआ... इसे लेकर बहुत सा कीचड़ फैला हुआ है... इसे लेकर बहुत गुस्सा भी है।
जा चुके व्यक्ति की आत्मा का सम्मान करें
'किसे दोषी ठहराया जाए, इंडस्ट्री ने ऐसा किया, रिलेशनशिप की वजह से ऐसा हुआ... इससे आगे और भी बहुत कुछ...। प्रिय लोगों जो आत्मा जा चुकी है उसका सम्मान करें... प्रार्थना करें और आगे बढ़ें... इस वक्त को एक-दूसरे की देखभाल करने में लगाएं। उन जरूरतमंद बच्चों की देखभाल करने में लगाएं, जिन्हें शिक्षा की जरूरत है। चाहे जैसे भी कर सकें उन्हें पढ़ाएं / खुद के लिए और अपने आसपास के लोगों के लिए प्रार्थना करें।'
आगे भूमिका ने लिखा, 'एक्सरसाइज- सकारात्मक रहें... लोगों को दोष ना दें... एक-दूसरे का सम्मान करें... इंडस्ट्री को खुद ही अपने अंदर से समाधान निकालने दें और सार्वजनिक रूप से सार्वजनिक चर्चा ना करें। उनके लिए प्रार्थनाएं।'
मौत के अगले दिन लिखी थी इमोशनल पोस्ट
सुशांत की मौत के अगले दिन भूमिका ने लिखा था, 'उम्मीद है तुम अपनी अंतिम लक्ष्य तक पहुंच गए होगे... और उम्मीद है कि तुम्हारी मुलाकात अपनी मां से भी हो गई होगी। ये बेहद दिल तोड़ने वाला रहा... काश तुमने अपने दोस्तों और परिवार वालों से बात कर ली होती... काश वे भी तुम्हारी चुप्पी को समझ गए होते... भगवान तुम्हारे परिवार को शक्ति देऔर उन सबको भी शक्ति दे जो अंधेरी कालकोठरियों से चुपचाप निपटते रहते हैं।'
आगे उन्होंने लिखा,'बात करें, इससे मदद मिलती है... लोगों से निवेदन है कि कृपया सुनें और उनको अपना समय दें जो जरूरत में हैं। प्रार्थना... अपने घर से बाहर निकलें, भले ही वो कुछ क्षमों के लिए क्यों ना हो... प्रार्थना करें... प्रार्थना करें... प्रार्थना करें...'
शूटिंग के आखिरी दिन का फोटो शेयर किया था
इससे एकदिन बाद भूमिका ने सुशांत के साथ शूटिंग के आखिरी दिन काफोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'ये एमएस धोनी के लिए शूटिंग का मुंबई में हमारा आखिरी दिन था... तब हमने साथ में इस फोटो को लिया था। ये जनवरी 2016 की बात है... और वो अंत था... और यह भी अंत है...'
##14 जुन को सुशांत की सुसाइड की खबर आने के बाद भूमिका ने इस पोस्ट को शेयर किया था
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cw3OWL