
सोनू निगम ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को धमकीदी है। सोनू ने 22 जून को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंनेकहा है कि वेभूषण कुमार को एक्सपोज कर देंगे।इस वीडियो के कैप्शन में सोनू ने लिखा है- लातों के माफिया बातों से नहीं मानते।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोनू ने बयान दिया था किम्यूजिक इंडस्ट्री कोमाफिया चलाते हैं।
इस तरह फूटासोनू का गुस्सा
वीडियो में सोनू कह रहे हैं- "भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम लेना ही पड़ेगा मुझे। तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया। मैं तुझे कह रहा हूं, मेरे मुंह मत लगना अब तू बस।" इसी वीडियो में सोनू ने एक और नाम मरीना कुंवर का लिया। वे बोले- "मरीना कुंवर याद है न, वो क्यों बोली, क्यों बैक आउट किया। उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है, अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया, तो वो वीडियो मैंअपने यू-ट्यूब चैनल पर डाल दूंगा, समझा। मेरे मुंह मत लगना।"
सिंगर्स-मीडिया को भी लिया आड़े हाथों
सोनू ने कहा- मैंने किसी का नाम नहीं लिया, मैंने सिर्फ इतना कहा कि नए लोगों के साथ प्यार से रहें। सुसाइड हो जाने के बाद रोने से अच्छा है, सुसाइड होने से पहले माहौल सुधार लिया जाए। लेकिन, माफिया तो माफिया की चाल चलेगा। उन्होंने 6 लोगों को मेरे खिलाफ इंटरव्यू देने के लिए कहा है। कुछ मेरे बेहद नजदीकी हैं, लेकिन अब उनको अलग होकर बोलना पड़ रहा है। एक मीडिया हाउस को भी सोनू ने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस मीडिया हाउस का पर्दाफाश हो गया है कि प्रेस रिलीज आपने जस की तस उतार दी।
##
मरीना ने लिया था MeToo में भूषण का नाम
वीडियो में सोनू जिस मरीना कुंवर का नाम ले रहे हैं, वेएक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। मरीना 2018 में बॉलीवुड में चल रहे मीटू कैम्पेन के दौरान चर्चा में आई थीं। मरीना नेनिर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर शोषणके आरोप लगाए थे। न्यूज चैनल आज तकको दिएइंटरव्यू में मरीना ने कहा था कि भूषण कुमार ने वीडियो में काम देने के नाम पर उन्हेंघरबुलाया थाऔरगलत हरकत करने की कोशिश की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37NZj5u