सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी मां से कहता है कि वो अपनी सारी संपत्ति भाइयों को देने जा रहा है. मां चुपचाप उसकी बातें सुनती है. फिर वो कहता है कि मेरे पास बस तुम रहोगी. सारी संपत्ति दे दूं न भाइयों को? मां हामी भरती है और बेटे के साथ बिना संपत्ति रहने को तैयार हो जाती है. हालांकि, यह वीडियो सोशल मैसेज देने के लिहाज से बनाया गया है, लेकिन तेजी से वायरल हो रहा है.
http://dlvr.it/TDQHJr
http://dlvr.it/TDQHJr