तीन बहनों के इकलौते भाई थे सुशांत सिंह राजपूत, इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग करने मुंबई पहुंचे थे

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली है। इस खबर ने इंडस्ट्री के साथ उनके कई फैंस के मन में सवाल है कि आखिर क्यों एक्टर ने इतना बड़ा कदम उठाया। आइए जानते हैं हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए हुए नजर आए एक्टर सुशांत की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

पटना में पैदा हुए सुशांत सिंह राजपूत चार बहनों के इकलौते भाई थे। एक बहन और मां के निधन के बाद साल 2002 में वो अपने पिता और तीनों बहनों के साथ दिल्ली शिफ्ट हुए थे मगर बाद में परिवार वापस पटना चला गया। करियर बनाने के 17 सालों बाद सुशांत अपने परिवार से मिलने पटना पहुंचे थे।

सुशांत हमेशा से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे जिसके चलते उन्होंने कई एंट्रेस एग्जाम आसानी से पास कर लिए। जेईईई में सुशांत ने पूरे देश में सातवां स्थान हासिल किया और पढ़ाई के लिए दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद उनका सपना कुछ और ही था।

उन्होंने धीरे-धीरे पढ़ाई के साथ कई एक्टिंग वर्कशॉप और डांस क्लासेज लेनी शुरू कर दी। इंजीनियरिंग के तीसरे साल में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग करियर बनाने के लिए मुंबई आ पहुंचे।


मुंबई पहुंचकर सुशांत ने श्यामक डावर का डांस ग्रुप ज्वॉइन कर लिया। उन्होंने कई सितारों के पीछे खड़े होकर डांस परफोर्मेंस भी दी। श्यामक के डांस ग्रुप के साथ ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशांत ने ऐश्वर्या राय के साथ जूनियर डांसर के तौर पर डांस किया था।

डांस के बाद एक्टिंग के लिए सुशांत ने बैरी जॉन की एक्टिंग वर्कशॉप लेनी शुरू की। कई सारे थिएटर करने के बाद उन्हें ‘किस देश में है मेरा दिल’ शो मिला। सुशांत की स्माइल देखकर एकता कपूर ने उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ में लीड किरदार दिया जिससे उन्हें घर-घर पहचान मिली। क्रिएटिव टीम इस पक्ष में नहीं थी मगर एकता के दूरदर्शी दिमाग ने हर किसी को राजी कर लिया।

सुशांत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। एक्टर अपनी को-स्टार अंकिता लोखंडे से रिलेशनशिप में थे। 6 सालों तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों शादी करने वाले थे मगर अचानक ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। दोनों ने कभी अपने ब्रेकअप का कारण नहीं बताया।

सुशांत ने अभिषेक कपूर की फिल्म काय पो छे से बॉलीवुड में एंट्री मारी। उनकी बेहतरीन अदाकारी को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसेक बाद एक्टर लगातार शुद्ध देसी रोमांस, पीके, ब्योमकेश बख्शी जैसी कई फिल्मों में नजर आए।

पैपराजी विरल भयानी द्वारा ली गई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी तस्वीर।

बेटे की मौत की खबर से शोक में ढूबे हुए पिता को संभालती सुशांत की बहनें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushant Singh Rajput, the only brother of three sisters, left engineering studies and reached Mumbai to act.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hqQHGj
Previous Post Next Post