शादी में एक दूल्हे को मजाक करना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वो रसगुल्ला खाने के दौरान नखरे दिखाने लगा. दुल्हन जैसे ही रसगुल्ला खिलाने बढ़ती, वैसे ही वो पीछे तरफ हट जाता. ऐसे में दूल्हे के इस हरकत से दुल्हन नाराज हो गई. गुस्से में तमतमाते हुए उसने एक जोरदार चांटा लगा दिया. हालांकि, यह वीडियो वायरल भले हो रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि इसे मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है.
http://dlvr.it/TD5WCq
http://dlvr.it/TD5WCq