जमीन की हो रही थी खुदाई, तभी हाथ लगा 'गड़ा धन', लेकिन ढक्कन खोला तो उड़े होश!

वायरल हो रहे इस वीडियो में खजाने की तलाश कर रहे एक शख्स को जमीन की खुदाई में गड़ा धन मिल जाता है. वो खुशी-खुशी उसका ढक्कन खोलता है, तभी अंदर सांप नजर आने लगता है. उस शख्स के होश उड़ जाते हैं, फिर वो जैसे ही सांप को हटाया, अंदर सोना ही सोना था. हालांकि, इस वीडियो के सच्चाई की पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है.


http://dlvr.it/TD5CjR
Previous Post Next Post