![]() |
Image/news18 |
भिवानी. हरियाणा में पुलिस ने छापा मारकर बड़ा खुलासा किया है. यहां शहर भर की 8 होटलों में पुलिस ने योजना बनाकर छापा मारा था. इस दौरान पुलिसकर्मियों को होटल में कस्टमर बनाकर भेजा गया. जैसे ही उनका इशारा मिला रेड मार दी गई. फिर होटल के कमरों से 17 पुरुष और 22 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. सभी महिलाएं जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल बताई जा रही हैं