थोड़ी ही देर में राजभवन पहुंचेंगे PM मोदी:पटना में सुशील मोदी के घर जाकर दी श्रद्धांजलि, परिवार से भी मिले; आज रात राजभवन में ही रुकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के बीजेपी ऑफिस से निकल गए है। अब से थोड़ी ही देर बाद वो राजभवन पहुंचेंगे। बीजेपी कार्यालय में पीएम ने पार्टी नेताओं के साथ करीब 1 घंटे तक मीटिंग की। इससे पहले प्रधानमंत्री सुशील मोदी के आवास पहुंचे। उन्होंने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी। परिवार से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री आज रात राजभवन में ही रुकेंगे। कल सुबह प्रधानमंत्री राजभवन से योगा और नाश्ता करने के बाद मोतिहारी और सीवान में जनसभा करेंगे। संभावना जताई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री मंगलवार को पटना के ईको पार्क या वीर कुंवर सिंह पार्क जा सकते हैं। सोमवार को पीएम विशेष विमान से पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें रिसीव किया।
Previous Post Next Post