सारनाथ के होटल में लटकी मिली भोजपुरी स्टार आकांक्षा दुबे की लाश, पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई, जांच जारी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में ठहरीं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की लाश बरामद हुई है। आकांक्षा की बॉडी कमरे में लटकी पाई गई है। पुलिस इसे प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है। वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी में थीं।

सारनाथ पुलिस के एसीपी ने बताया कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सारनाथ के होटल सौमेंद्र में ठहरी हुई थीं। हमें सूचना मिली कि उन्होंने फांसी लगा ली है। हमने फील्ड यूनिट को फोन किया, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार को सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

आकांक्षा का जन्म 21 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के मिजार्पुर में हुआ था। उन्हें छोटी उम्र से ही नृत्य और अभिनय का शौक था और इसलिए उन्होंने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपने छोटे नृत्य और अभिनय वीडियो साझा कर अपने अभिनय करियर की शुरूआत की।
शनिवार रात भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था।

लगभग एक महीने पहले अभिनेत्री आकांक्षा तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने वेलेंटाइन डे पर इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते का खुलासा कर दिया था। उन्होंने को-स्टार समर सिंह के साथ तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'हैप्पी वैलेंटाइन्स डे।' फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है और आगे जांच की बात कही है।



from Navjivan https://ift.tt/f8PdhbX
https://ift.tt/zgXvNwI
Previous Post Next Post