
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मध्यप्रदेश राजपूत समाज ने सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने फिल्म मेकर करण जौहर समेत बॉलीवुड से जुड़े कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की। समाज की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले लोगों और उनकी मौत की सच्चाई दुनिया के सामने आना चाहिए।
संस्था ने अपने अध्यक्ष लेफ्टिनेंट विनय भदौरिया के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के हबीबगंज थाने पहुंचकर पुलिस को इस सिलसिले में मांग पत्र सौंपा। भदौरिया के मुताबिक सुशांत, राजपूत समाज के होनहार और उदीयमान अभिनेता थे। ऐसे में वो कौन से कारण थे जिनकी वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा, इसकी जांच होनी चाहिए।
चार लोगों के बयानों का हवाला दिया
पुलिस को सौंपे गए मांग पत्र में राजपूत समाज की ओर से करण जौहर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि, करण जौहर और उनकी कंपनी की प्रताड़ना से तंग आकर समाज के कलाकार ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने सुशांत की मौत के बाद अभिनेत्री कंगना रनोट, निर्देशक शेखर कपूर और मुकेश भट्ट के बयानों का भी जिक्र किया।
मुजफ्फरपुर कोर्ट में दायर हुआ परिवाद
इससे पहले इसी मामले को लेकर बिहार की मुजफ्फरपुर में भी अभिनेता सलमान खान, फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में वकील सुधीर कुमार ओझा ने यह परिवाद दायर किया। इस पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है। शिकायत में सुशांत राजपूत के पिता केके सिंह, कंगना रनोट के बयानों को आधार बनाया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UVZfeJ