सोनाक्षी, साकिब और आयुष के बाद अब नेहा कक्कड़ ने किया सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का एलान, बाद में डिलीट कर दी पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। इस मोर्चे में अब सिंगर्स भी शामिल हो चुके हैं। हाल ही में लगातार नेपोटिज्म और कैंपिंग पर सवाल उठाए जाने पर सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम और आयुष शर्मा जैसे कई सेलेब ट्विटर को अलविदा कह चुके हैं इसी बीच अब पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी सोशल मीडिया छोड़ने का एलान कियामगर फिर तुरंत पोस्ट डिलीट कर दी।

रविवार को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का एलान किया। सिंगर ने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'वापस सोने जा रही हूं। प्लीज मुझे उठा देना जब एक बेहतर दुनिया बन जाए। दुनिया जहां आजादी, प्यार, इज्जत, केयर, फन, स्वीकार करने वाले और अच्छे लोग हों। ना कि नफरत, जलन, नेपोटिज्म, जजमेंट्स, बॉसी लोग, हिटलर, मर्डर, सुसाइड और बुरे लोग। गुड नाइट, सोने जा रही हूं। परेशान मत हों, मरने नहीं जा रही सिर्फ कुछ दिनों के लिए दूर जा रही हूं'। पोस्ट करने के कुछ ही घंटो बाद नेहा ने इसे डिलीट कर अपनी स्टोरी सेक्शन में डाल दिया।

नेहा कक्कड़ की इंस्टा स्टोरी।

सोनू निगम ने भूषण कुमार को बताया सिंगिंग इंडस्ट्री का माफिया

सुशांत की मौत के बाद ही एक्टिंग इंडस्ट्री में मूवी माफिया और नेपोटिज्म का मुद्दा उठ रहा है। हाल ही में सोनू निगम ने भी भूषण कुमार को सिंगिंग इंडस्ट्री का माफिया बताते हुए कई खुलासे किए हैं।इसके बाद अदनान समी और अलीशा चिनॉय ने भी समर्थन करते हुए अपने विचार सामने रखे हैं। नेहा कक्कड़ से पहले भी कई लोग ट्रोल होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Sonakshi, Saqib and Aayush, Neha Kakkar now announced to take a break from social media, later deleted the post


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YpNzD5
Previous Post Next Post