सीमा पर तैनात सैनिक का गाना सुन भावुक हुईं रवीना टंडन, वीडियो शेयर कर लिखा- मेरी आंखों में आंसू आ गए और गला भर आया

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर सीमा पर तैनातभारतीय सैनिकों का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक सरदार सैनिक बेहद सुरीली और भावुक कर देने वाली आवाज में गाना गा रहा है। इस गाने में वो गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों का जिक्र भी करता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, 'मेरी आंखों में आंसू है और गला भर आया है... माटी के असली लालों... मेरे वीरों, मेरे भाइयों, मेरे प्यार... नसों में प्रतिभा और मातृभूमि के लिए जुनून... वीरा आप जहां कहीं भी हो, आपको बहुत सारा प्यार।'

सैनिक ने हवा से अपना संदेशा पहुंचाने को कहा

रवीना ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सैनिक पंजाबी गाना गा रहा है, जिसके जरिए वो हवा से अपने दोस्तों और मां तक संदेशा पहुंचाने की बात कह रहा है। वो कहता है कि सब लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि जंग तो नहीं छिड़ने वाली है। तू जाकर मेरी मां को जाकर दिलासा देदे जो मेरी चिंता में दिन-रात जाग रही है। साथ ही वो कहता है कि मां सीमा पर मेरे 20 साथी शहीद हो गए हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। आपका शेर बेटा यहां खड़ा हुआ है और जो मौत से भी नहीं डरता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रवीना टंडन ने जो वीडियो शेयर किया उसमें एक सरदार सैनिक भावुक कर देने वाला गाना गा रहा है। (फोटो/वीडियो रवीना टंडन की ट्विटर वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V8a7X6
Previous Post Next Post