
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में हर रोज नेपोटिज्म से जुड़े नए मामले सामने आ रहे हैं। नेपोटिज्म के अलमबरदार के तौर पर करन जौहर का नाम सबसे ऊपर और सबके निशाने पर है। सोशल मीडिया पर तो करन पर कई मीम्स बन रहे हैं। अब उनका शो कॉफी विद करन भी सवालों के घेरे में आ गया है जहां पर वे सेलेब्स से ऐसे सवाल पूछते रहे हैं जिनके जवाब विवादित ही होते थे। इसी शो के गेस्ट रहे रणबीर का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
आलिया ने कहा था- सुशांत को मारूंगी
सुशांत की मौत के लिए स्टार किड्स को जिम्मेदार मान रहे सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें आलिया करन के ही शो में सुशांत सिंह को मारने की बात कहती नजर आई थीं। इस क्लिप के वायरल होने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से घट गई है। आलिया के बाद सोनम कपूर और रणबीर कपूर का भी इसी शो में दिए बयानों के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
##
हम करन कोजवाब देकर मुसीबत में पड़ जाते हैं- रणबीर
AIB को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने इस बात का खुलासा किया था कि हम करन को जवाब देकर मुसीबत में फंस जाते हैं। रणबीर से पूछा गया था- क्या आप कॉफी विद करण में जाते-जाते थक नहीं गए हैं? तब रणबीर ने कहा था- हां, मैं थक चुका हूं। मैंने कह भी दिया था कि मैं शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं लेकिन मुझे जबरदस्ती बुलाया गया। मैं और अनुष्का शर्मा तो इसका विरोध पूरी इंडस्ट्री को साथ लेकर करने वाले थे कि करन का ऐसा करना गलता है। करन तो शो से पैसे बनाते हैं मगर हम जो भी जवाब शो पर देते हैं उसके कारण हमें निशाना बनाया जाता है। करन के तोहफे में भी सिवा आईफोन के कुछ नहीं होता।
कॉफी विद करन पर रणबीर के बयान वाली दैनिक भास्कर की 3 साल पुरानी खबर
सोनम का वीडियो भी हुआ था वायरल
सुशांत सिंह की मौत के बाद सोनम कपूर ने रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था। जिसके बाद उन्हें भी ट्रोल किया गया। सोनम ने करन के शो पर ही सुशांत से जुड़े सवाल पर इस तरह रिएक्ट किया था कि जैसे वे इस नाम को जानती ही नहीं हैं। सोनम के इसी रिएक्शन वाला वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VaJ8dk