भाई राजू और मां दुलारी के साथ मजेदार डांस करते नजर आए अनुपम खेर, बोले- 'ऐसी चीजें रोज-रोज देखने नहीं मिलतीं'

लॉकडाउन के बाद से ही अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्टर लगातार अपनी मां और भाई के साथ भी मजेदार वीडियोज शेयर कर फैंस को खूब एंटरटेन भी कर रहे हैं। हाल ही में तनाव भरे माहौल में पॉजिटिविटी भरने के लिए उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां दुलारी और भाई राजू भी साथ थिरकते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ट्रेंडी डांसवीडियो शेयर किया है। मां दुलारी और भाई राजू के साथ अनुपम भी क्यूट अंदाज में अपनी ताल मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्टर लिखते हैं, 'लेडीज एंड जेंटलमैन। प्रस्तुत है डांस की मां। हमारी डांसिंग स्किल काफी बेकार है। मगर हमारी खुशी वर्ल्ड क्लास है। मॉम हमेशा की ही तरह सेंटर ऑफ अट्रैक्शन। उनके बेटे भी उनकी उपस्थिती में रहना चाहते हैं। मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि आप बिट्टू और राजू को नहीं देख रहे हैं। मजे करो मेरे दोस्तों। ऐसी चीजें रोज-रोज देखने नहीं मिलतीं। जय हो। दुलारी रॉक्स। पॉजिटिविटी।

ट्विटर अकाउंट में हुए 17 मिलियन फॉलोवर्स

सोशल मीडिया पर एक्टिव अनुपम खेर के फॉलोवर्स की संख्या बढ़कर अब 17 मिलियन हो चुकी है। इस बात की जानकारी देते हुए एक्टर ने अपने दोस्तों और फैंस का शुक्रिया अदा किया है। अनुपम ने लॉकाडाउन के बाद व्हेन बिट्टू मीट अनुपम शो की भी शुरुआत की है जिसमें वो अपने हमशक्ल के साथ मजेदार बातचीत करके लोगों को एंटरटेन करते हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anupam Kher dance with his brother Raju and mother Dulari, said- 'Such things are not seen everyday'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fPJJZY
Previous Post Next Post