रितेश-जिनिलिया के बच्चों को पेड़ के नीचे मिला नया क्लासरूम, एक्ट्रेस बोलीं- ये धरती हमें वसीयत में नहीं मिली है

एक्ट्रेस जिनिलिया देशमुख इन दिनों अपने पति रितेश देशमुख के महाराष्ट्र के लातूर स्थित उनके पुश्तैनी गांव में हैं। जहां से उन्होंने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।जिसमें वे अपने दोनों बेटों रियान और राहिल के साथ नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वे अपने बच्चों कोप्रकृति के ज्यादा से ज्यादाकरीब रख रही हैं।

अपनी पोस्ट में जिनिलिया ने लिखा, 'बच्चे अद्भुत होते हैं और वे हर चीज में ढल जाते हैं लेकिन माता-पिता के रूप में, वो भी खासकर इस समय में हम काफी ज्यादा खो गए हैं... हम लगातार चिंता करते रहते हैं कि हम किस दुनिया में अपने बच्चों को बड़ा करने जा रहे हैं...'

'कभी-कभी रितेश से होती है ईर्ष्या'

आगे उन्होंने लिखा, 'मेरी परवरिश एक शहर में हुई थी और रितेश की शहर और गांव दोनों में... इस बात को लेकर कई बार मुझे उनसे ईर्ष्या भी होती है और फिर इसलिए मैंने सोचा कि मैं अपने बच्चों को जितना ज्यादा हो सकेगा उतना ज्यादा प्रकृति और जानवरों के करीब रखना पसंद करूंगी।'

खेत में पेड़ के नीचे पढ़ रहे बच्चे

जिनिलिया ने बताया 'लॉकडाउन शुरू हुए करीब तीन महीने हो चुके हैं, और तब से ही हम मुंबई से दूर हमारे गांव में रह रहे हैं.... अब जबकि लॉकडाउन को हटा लिया गया है, हमें अपने खेत में जाने का मौका मिला... यहां हमारे बच्चों को एक नया क्लासरूम मिल गया, वे एक पेड़ के नीचे बैठकर पढ़-लिख रहे हैं और एक अभिभावक के रूप में ऐसा होते देख मुझे बहुत संतुष्टि हो रही है।'

ये धरती हमें विरासत में नहीं मिली

उनके मुताबिक, 'मैं उन्हें अपने परिवेश को लेकर ज्यादा जागरूक होते... और जानवरों के प्रति ज्यादा दयालु होते देख रही हूं... जैसे किसी ने सही ही कहा है... हमें ये धरती अपने पूर्वजों से विरासत में नहीं मिली है, हमने अपने बच्चों के लिए इसे उधार लिया है।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Genelia Deshmukh shares a video and says we got a chance to go to our farm.. Our kids found a new classroom, they sit under a tree and read and write


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37UZN9Y
Previous Post Next Post