मास्क लगाकर मॉल गए सोनू निगम को कोई पहचान नहीं सका, सिंगर ने वीडियो शेयर कर इसे बोनस की तरह बताया

सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे मास्क लगाकर दुबई के मॉल में घूमते नजर आ रहे हैं और कोई उन्हें पहचान तक नहीं पा रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आज के लिए बोनस- कोई पहचान नहीं रहा'।

उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे कहते हैं, 'क्या हो गया है दुनिया को और ये अच्छा है कि कोई पहचान नहीं रहा।' इतना सुनकर उनका बेटा निवान हंसने लगता है। इसके बाद सोनू कहते हैं, 'ये अच्छा है, ये मॉल ऑफ एमिरेट्स है।'

लॉकडाउन की वजह से दुबई में हैं सोनू

सोनू निगम फिलहाल दुबई में फंसे हुए हैं। वे लॉकडाउन के कारण देश वापस नहीं लौट पाए थे। जिसके बाद वे वहीं से सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज शेयर करते हुए फैंस को अपडेट और एंटरटेन कर रहे हैं।सोनू जिस 'मॉल ऑफ एमिरेट्स' में गए थे वो दुबई के सबसे प्रमुख मॉल्स में से एक है।

फादर्स डे पर पिता की रिकॉर्डिंग शेयर की थी

एक दिन पहले फादर्स डे पर सोनू ने अपने पिता आगम कुमार का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरे पिता आगम कुमार निगम का 1983 वाला टाइटैनिक रूप, शुक्र है मैंने इस रिकॉर्डिंग को और कुछ अन्य को बचा लिया था। हालांकि गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन यह कद्रदान व पारखी लोगों के लिए है।'

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपने बेटे निवान के साथ दुबई के मॉल में सोनू निगम। (फोटो/वीडियो सोनू की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hSzOo3
Previous Post Next Post