श्रद्धा कपूर ने सुशांत के लिए लिखा इमोशनल नोट, बोलीं- वो वास्तव में अपनी तरह का अकेला इंसान था

सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक चले जाने से उनके करीबी बेहद दुखी हैं, और उन्हें रह रहकर उनकी याद सता रही है। गुरुवार को एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल नोट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि बेहतरीन सह-अभिनेता होने के साथ ही सुशांत अद्भुत इंसान भी थे। जो लोगों की चिंता करते थे और उन्हें खुश देखना चाहते थे। अपनी पोस्ट के साथ श्रद्धा ने दो फोटो भी शेयर किए।

मैसेज में श्रद्धा ने लिखा, 'जो कुछ भी हुआ उसे स्वीकार करने और उससे उबरने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन ये बहुत मुश्किल है। यहां बहुत बड़ा शून्य हो गया है सुशांत... सबसे प्यारे सुष... बिल्कुल विनम्र, बुद्धिमान, जीवन को लेकर जिज्ञासु, हर चीज और हर जगह पर सुंदरता देखने वाले, अपनी ही धुन पर नाचते वाले।'

सोचती थी हम कौन सी बातें करेंगे

आगे उन्होंने लिखा, 'मैं उन्हें सेट पर देखने के लिए हमेशा उत्सुक रहती थी, सोचती थी कि आगे हम कौन सी लुभावनी बातें करेंगे। अपना दिल और अपनी आत्मा को अपने काम में लगाने वाले बेहतरीन सह-अभिनेता होने के साथ ही वो अद्भुत इंसान भी थे। वो लोगों की चिंता करते थे और उन्हें खुश देखना चाहते थे।'

चंद्रमा को देख मैं निःशब्द हो गई थी

'उनकी प्यारी सी मुस्कान, शूट पर ब्रह्मांड और अलग-अलग दर्शन पर होने वाली हमारी बातचीत, वो पल जो हमने साथ गुजारे वे सब जादुई रोमांच से भरे हुए थे। उनके घर पर संगीत और कविता से भरी वो मुलाकात (वे संगीत और कविता से प्यार करते थे), उन्होंने अपने टेलीस्कोप से मुझे चांद दिखाया था और मैं इतने नजदीक से उसकी सुंदरता को देखकर निःशब्द हो गई थी। वो उस भावना को बांटना चाहते थे।'

तुम याद आओगे प्यारे सुष

'हमारी 'छिछोरे' गैंग उनके पावना स्थित सुंदर घर पर गई थी, जहां हम अपने आसपास की प्राकृतिक शांति और ठहराव को देख अभिभूत हो जाते थे। वो चीजों को तेजी से बदलने वाले नजरिये से देखता था और अपने आसपास के सभी लोगों के साथ साझा करना चाहता था। वो साधारण चीजों से मंत्रमुग्ध हो जाता था और उनके बारे में जीनियस अंदाज में विचार करता था। वो वास्तव में अपनी तरह केअकेले इंसान थे... मुझे तुम्हारी याद आएगी... सबसे प्यारे सुष।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shraddha Kapoor remembers Sushant Singh Rajput and said He Showed Me The Moon Through His Telescope
श्रद्धा ने उस किताब की फोटो भी शेयर की, जिसे उन्हें सुशांत ने गिफ्ट किया था। इस पर सुशांत का लिखा एक नोट भी दिख रहा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YLlVzw
Previous Post Next Post