सोनू निगम पर बरसीं भूषण कुमार की पत्नी दिव्या, अहसान फरामोश बताकर कहा- टी-सीरीज ने आपको ब्रेक दिया था

भूषण कुमार और सोनू निगम विवाद में भूषण की पत्नी दिव्या कुमार खोसला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोनू पर झूठा कैंपेन चलाने का आरोप लगाया है। दिव्या ने इंस्टा स्टोरी पर बरसते हुए सोनू निगम को अहसान फरामोश बताया है और याद दिलाया है कि उनकी कंपनी टी-सीरीज ने ही उन्हें ब्रेक दिया था।

'लोगों के दिमाग से खेलना बखूबी जानते हैं'

दिव्या ने लिखा है, "आज सबकुछ इस बारे में है कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चला सकता है। यहां तक कि मैं लोगों को झूठ बेचते और अपने स्ट्रॉन्ग कैंपेन के जरिए छल करते देख रही हूं। सोनू निगम उस तरह के इंसान है, जो यह बखूबी जानते हैं कि लोगों के दिमाग से कैसे खेलना है। भगवान दुनिया को बचाए।"

दिव्या की इंस्टा स्टोरी का प्रिंट शॉट।

सोनू को कहा अहसान फरामोश

दिव्या यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने अगली स्लाइड में लिखा, "सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया। आपको इतना आगे बढ़ाया। अगर आपको इतनी ही खुंदस थी भूषण से तो पहले क्यों नही बोले। आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं। आपके पिताजी के खुद मैंने इतने वीडियो डायरेक्ट किए, जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्र गुजार रहते थे। लेकिन कुछ लोग अहसान फरामोश होते हैं।"

दिव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर यह पोस्ट भी साझा की है।

अंत में दिव्या ने सोनू निगम द्वारा गाए टी-सीरीज के गीत की पहली लाइन 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' को हैशटैग किया है।

क्या है मामला

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला गरमाया तो सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इसकी मौजूदगी की बात कही थी। इसके बाद सोमवार को एक वीडियो जारी कर सोनू ने भूषण कुमार का नाम लिया और उन्हें एक्सपोज करने की धमकी दी। निगम ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- लातों के माफिया बातों से नहीं मानते।

सोनू निगम की टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को धमकी / 'मेरे मुंह मत लगना, पंगा लिया तो मरीना का वीडियो यू-ट्यूब पर डाल दूंगा'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Divya Khosla Kumar Reacted Over Controversy Between Sonu Nigam And Her Husband Bhushan Kumar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eB1KL2
Previous Post Next Post