फूड डिलिवरी की करता है काम, साथ रखता है अपनी 2 साल की बेटी!

एक जोमैटो फूड डिलिवरी बॉय ने जिंदगी जीने के जज्बे की शानदार मिसाल पेश की है. हाल ही में फूड डिलिवरी करते समय वह अपनी 2 साल की बेटी के साथ नजर आया. उसके एक कस्टमर को उसका यह जज्बा दिल को छू गया. उसने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर लोगों ने ना केवल डिलिवरी बॉय सोनू को सालम किया, बल्कि कहानी शेयर करने वाले का भी शुक्रिया अदा किया.


http://dlvr.it/TCmNtr
Previous Post Next Post