मंदिर में मिला 1.25 लाख रुपये का चढ़ावा, साथ में थी पुजारी के नाम चिट्ठी!
ये घटना दक्षिण कोरिया की है. यहां पर एक मंदिर में एक गुमनाम चिट्ठी के साथ सवा लाख रुपये का चढ़ावा भी मिला. हर कोई दंग था कि ये चिट्ठी आई कहां से, जब तक कि पुजारी ने इसे पूरा नहीं पढ़ा.