बिना छुए खुल जाएगा डस्टबिन, क्या प्लेन के टॉयलेट से जुड़ा ये राज पता है?

ऑस्ट्रेलिया के 46 वर्षीय ग्रांट डेनयेर (Grant Denyer) एक टीवी प्रेजेंटर हैं. वो हाल ही में छुट्टियां मनाने फिजी गए थे और वहां से लौट रहे थे. रास्ते में उन्हें प्लेन का टॉयलेट (Hack to avoid touching plane toilet dustbin) इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ी. इस वजह से उन्होंने एक वीडियो बना लिया और लोगों को बताया कि वो कैसे साफ-सुथरे ढंग से बाथरूम का प्रयोग कर सकते हैं.


http://dlvr.it/T8D0z5
Previous Post Next Post