सिर्फ धार्मिक आधार पर अृमतपाल को मानने वालों को रिहा करेगी पंजाब सरकार- ADGP ने किया ऐलान

पंजाब के साथ पूरे देश के लिए सिरदर्द बनकर उभरा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस के शिकंजे से दूर है। पंजाब पुलिस की कई विशेष टीमें लगातार उसको पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं। देश के कई राज्यों की पुलिस अमृतपाल को लेकर अलर्ट पर हैं। इस बीच उसको लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। कुछ खबरों में उसके नेपाल भाग जाने की आशंका जताई जा रही है तो कुछ खबरों में उसके द्वारा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से नागरिकता मांगने का दावा किया जा रहा है।

देश भर में अमृतपाल को लेकर जारी हलचल के बीच पंजाब पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब पुलिस के एडीजीपी ने शुक्रवार शाम को ऐलान किया कि सिर्फ धार्मिक आधार पर अमृतपाल को मानने वाले उसके अनुयायियों को रिहा कर दिया जाएगा। पंजाब पुलिस के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि पुलिस ने उन लोगों को रिहा करने का फैसला किया है जिनकी न्यूनतम भूमिका है या जो केवल धार्मिक भावनाओं के आधार पर अमृतपाल सिंह का अनुसरण कर रहे थे।

यहां बता दें कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान के दौरान पंजाब पुलिस ने उसके कई साथियों और रिश्तेदारो को गिरफ्तार किया था और उन्हें जेल भेज दिया था। इनमें से कई लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराएं लगाई गई हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अमृतपाल की तलाश में 115 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही थी। इनमें से ज्यादातर अमृतपाल को धार्मिक आधार पर मानने वाले लोग थे।

पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर अमृतपाल के समर्थकों को हिरासत में लेने का कई राजनीतिक दलों ने विरोध किया था। पंजाब की अकाली दल और सत्तारूढ़ आप के भी कई स्थानीय नेताओं ने पुलिस से हिरासत में लिए गए निर्दोष लोगों को तत्काल छोड़ने की मांग की थी। अब पंजाब पुलिस ने कई दिनों की पूछताछ के बाद हिरासत मे लिए गए ऐसे लोगों को छोड़ने का फैसला किया है।



from Navjivan https://ift.tt/y19oKPV
https://ift.tt/AxIkPeJ
Previous Post Next Post