दिल्ली में IB निदेशक के आवास पर तैनात CRPF के ASI ने की खुदकुशी, सर्विस गन से खुद को मारी गोली

दिल्ली में आईबी निदेशक के आवास पर तैनात सीआरपीएफ के एएसआई ने खुदकुशी कर ली है। एएसआई का नाम राजेश कुमार बताया गया है। बताया जा रहा है कि एएसआई अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर आईबी निदेशक के आवास पर हड़कंप मच गया। आसपास के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो घटना से वाकिफ हुए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



from Navjivan https://ift.tt/4Jz56sp
https://ift.tt/v84MpYQ
Previous Post Next Post