हॉर्न बजाने पर विवाद, कार चालक ने टक्‍कर मारकर आधा KM तक घसीटा, सामने आया VIDEO

 पश्चिमी दिल्ली इलाके में एक व्यक्ति को चालक ने कार के बोनट पर लगभग आधा किलो मीटर तक घसीटा। पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्हें संदेह है कि यह रोड रेज की घटना है, लेकिन पुलिस की टीमें सभी एंगल से इस घटना की जांच कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गयी है और उससे पूछताछ की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना), 323, 341 और 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सफेद रंग की मारुति डिजायर कार के बोनट पर एक व्यक्ति को देखा जा सकता है। पुलिस के अनुसार मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन का है। कार चालक ने एक व्यवक्ति को कार से टक्कर मार दी और इसके बाद करीब आधा किमी तक उसे कार के बोनट पर बैठाकर ले गया। पुलिस ने बताया कि मामला रोड रेज का है। चालक के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रोड रेज का मामला है। तेजी से गाड़ी चलाना, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा, गलत संयम की सजा और गैर इरादतन हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ



from Navjivan https://ift.tt/CFkNyH4
https://ift.tt/h8kpbAq
Previous Post Next Post