CBI छापेमारी में रेलवे का पूर्व अधिकारी निकला धनकुबेर, 17 किलो सोना, 1.5 करोड़ कैश बरामद

सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भुवनेश्वर में रेलवे के एक पूर्व अधिकारी प्रमोद कुमार जैन के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस दौरान 1.5 करोड़ रुपये कैश, 8.5 करोड़ रुपये का 17 किलोग्राम सोना और 2.5 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि बरामद की गई।

इसके अलावा, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आरोपी और उसके परिवार के नाम पर दर्ज संपत्ति के कई दस्तावेज भी मिले हैं। एजेंसी के अधिकारियों को कैश गिनने में काफी परेशानी हुई। सीबीआई ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अधिकारियोंं ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार प्रमोद कुमार जैन 1989 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय रेलवे यातायात अधिकारी हैं। उनके खिलाफ तीन जनवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले की जांच के बाद आज सीबीआई टीम ने जैन के ठिकानों पर छापेमारी की।



from Navjivan https://ift.tt/9Zpok80
https://ift.tt/1LW5XGr
Previous Post Next Post