यूपी के बीजेपी विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, नाबालिग से रेप का है आरोप

उत्तर प्रदेश के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राम दुलारे के खिलाफ आठ साल पुराने दुष्कर्म के मामले में एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। विधायक राम दुलारे के बार-बार समन करने के बाद भी अदालत में पेश नहीं होने पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राहुल मिश्रा ने गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अदालत ने विधायक को 23 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।

सहायक जिला सरकारी वकील सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि म्योरपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 4 नवंबर, 2014 को पुलिस में शिकायत की थी कि तत्कालीन ग्राम प्रधान के पति राम दुलारे ने उसकी बहन को धमकी देकर कई बार बलात्कार किया था। त्रिपाठी ने कहा कि अदालत ने राम दुलारे को कई बार समन जारी किया लेकिन वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए।

वकील ने बताया, ‘राम दुलारे पिछली 10 और 17 जनवरी को बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए और आज भी यही बात कह कर हाजिरी माफी की अर्जी दी, मगर अदालत ने उसे खारिज कर दिया।’ उन्होंने बताया कि कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक राम दुलारे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वह विधायक को गिरफ्तार कर आगामी 23 जनवरी को कोर्ट में पेश करें।

आईएएनएस के इनपुट के साथ



from Navjivan https://ift.tt/4avLG1Y
https://ift.tt/6Qs9bVH
Previous Post Next Post