दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को कंझावला में कार के नीचे फंसी एक युवती को दूर तक घसीटे जाने से मौत मामले में शामिल पांच आरोपियों की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ा दी। दरअसल, 1 जनवरी को स्कूटी सवार महिला अंजलि को एक कार ने टक्कर मार दी और करीब 12 किमी तक घसीटते हुए ले गए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पहले पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जो घटना के वक्त कार में सवार थे। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक अमित (25) उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड बनाने का काम करता है। कृष्ण (27) स्पेनिश कल्चर सेंटर में काम करता है, मिठ्ठू (26) हेयरड्रेसर है, जबकि मनोज मित्तल (27) सुल्तानपुरी में राशन डीलर है, जो बीजेपी का कार्यकर्ता भी है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लाया गया। निचली अदालत ने 2 जनवरी को सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, जो गुरुवार को खत्म हो गई।
पिछले साल नवंबर में दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की जघन्य हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को ले जा रही एक पुलिस वैन पर लोगों ने हमला कर दिया था, जब उसे रोहिणी में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के बाहर पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद वापस तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा था।
from Navjivan https://ift.tt/jFXn3gN
https://ift.tt/MeWEatU