कर्नाटक के मंदिर में महिला को घसीटा और पीटा गया, वीडियो वायरल होने पर धर्मदर्शी के खिलाफ केस दर्ज

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के एक मंदिर में एक महिला को लात मारने, घसीटने और डंडों से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि, पीड़िता हेमवती ने अमृतहल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि उक्त घटना 21 दिसंबर को हुई थी और आरोपी अमृतहल्ली इलाके में लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के 'धर्मदर्शी' मुनिकृष्णा हैं।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला को बार-बार थप्पड़ मारे जा रहे हैं, बालों से पकड़कर घसीटा जा रहा है। जब वह भागने की कोशिश कर रही है तो आरोपी उसे डंडे से पीटते हुए दिख रहा है। मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हालांकि, मुनिकृष्णा ने पुलिस को बताया कि महिला ने दावा किया कि भगवान वेंकटेश्वर उसके पति थे और वह गर्भगृह में मूर्ति के बगल में बैठना चाहती थी। जब उसकी मांग खारिज कर दी गई तो उसने पुजारी पर थूका जिसके बाद उसे जाने के लिए कहा गया। महिला के नहीं मानने पर उसे पीटा गया और घसीटते हुए बाहर ले खींचा गया।



from Navjivan https://ift.tt/PhfLs8A
https://ift.tt/8L7gHWa
Previous Post Next Post