देश को हिला देने वाले दिल्ली के कंझावला कांड में मृतका अंजलि की मां ने उसकी कथित सहेली निधि पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस और निधि के दावों को गलत ठहराते हुए कहा कि निधि उनकी बेटी की दोस्त नहीं थी। उनका कहना है कि उनकी बेटी कभी शराब नहीं पीती थी और उन्होंने कभी उसे नशे की हालत में नही देखा। उन्होंने निधि के इस कांड में शामिल होने की आशंका जाहिर करते हुए उस पर हत्या का केस चलाने की मांग की है।
Kanjhawala case | I don't know Nidhi, I have never seen her. Anjali never used to drink, she never came home in an inebriated state, and we don't believe whatever claims Nidhi made: Anjali's mother pic.twitter.com/hwAjRrPLBM
— ANI (@ANI) January 4, 2023
निधि से कभी नहीं मिलीं अंजलि की मां
परिवार ने निधि के एक और दावे को गलत बताया है, जिससे निधि पर सवाल उठते हैं। निधि ने अपने बयान में कहा है कि वह होटल जाने से पहले अंजलि के घर गई थी, लेकिन अंजलि की मां ने साफ तौर कहा है कि वह निधि को जानती ही नहीं हैं और उससे कभी नहीं मिलीं हैं। परिवार ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि अंजलि की हत्या हुई है और कहीं न कहीं इस सब में निधि भी शामिल थी।
निधि के खुद के दावे पर उठे सवाल
इधर अंजलि के परिवार के आरोपों को उस मीडिया रिपोर्ट से बल मिलता है जिनसे खुलासा हुआ है कि निधि अपनी मां के साथ नहीं रहती थी और घटना वाली रात जब वह अपने घर पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कोई व्यक्ति उसे छोड़ने आया था। जबकि निधि का दावा था कि हादसे के बाद वह सीधे अपने घर चली गई थी और कोई उसके साथ नहीं था। निधि के सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि निधि भागते हुए अपने घर के अंदर आती है। वह उस रात करीब ढाई बजे घर पहुंची थी।
निधि ने अंजलि के शराब पीने का दावा किया था
इससे पहले घटना के दो दिन बाद सामने आई निधि ने मंगलवार को अंजलि के अंतिम संस्कार के बाद सामने आकर दावा किया कि हादसे के वक्त वह अंजलि के साथ थी और हादसे के बाद डर के मारे वहां से भाग गई थी और किसी को कुछ नहीं बताया था। उसने एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया कि उस रात अंजलि ने शराब पी रखी था और वह नशे में थी। हालांकि खुद निधि के बयानों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इसे बी पढ़ेंः कंझावला केसः ये हैं वो सुलगते सवाल जिनसे भाग रही है दिल्ली पुलिस, आखिर क्यों हो रही है लीपापोती की कोशिश!
निर्भया की मां ने की सही से जांच की मांग
इस बीच दिल्ली के साथ पूरे देश को दहला देने वाले निर्भया कांड की पीड़िता की मां आशा देवी ने मामले में इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों से मामले की जांच करने और परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने का अनुरोध करती हूं। जल्द से जल्द परिवार के सदस्य को नौकरी दी जाए। मैं किसी पर आरोप नहीं लगाती लेकिन उस लड़की (निधि) ने अपने बयान में जो कहा है मैं उसका समर्थन नहीं करती हूं।
Delhi | I request authorities to investigate the case & support family financially. Job should be given to the family member as soon as possible. I do not put allegations on anyone but I do not support what that girl (Nidhi) has said in her statement: Nirbhaya's mother Asha Devi pic.twitter.com/8bkQxWGhng
— ANI (@ANI) January 4, 2023
बता दें कि नए साल के पहले दिन रविवार को तड़के दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके कंझावाला क्षेत्र में एक कार के स्कूटी को टक्कर मारने के बाद अंजलि कार के नीचे फंसकर सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 12 किमी तक घिसटती चली गई, जिससे उसकी मौत हो गई। कार के साथ ही उसमें सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। मंगलवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद अंजलि का शव परिजनों को सौंपा गया था, जिसके बाद देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इसे भी पढ़ेंः कंझावाला केसः भारी सुरक्षा के बीच अंजलि का अंतिम संस्कार, पुलिस ने परिवार के अलावा किसी को भाग नहीं लेने दिया
from Navjivan https://ift.tt/s4efnXD
https://ift.tt/j0QOZqr