दिल्ली : इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो गुट आपस में भिड़े, तीन घायल

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा पोस्ट करने के मुद्दे पर दो गुटों में हुई झड़प में तीन युवक घायल हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 8.45 बजे के-ब्लॉक जहांगीरपुरी दिल्ली में झगड़े के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

चाकू लगने से तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, पूछताछ करने पर पता चला कि इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के सोशल मीडिया समूहों पर अपमानजनक टिप्पणी पोस्ट करने के मुद्दे पर युवकों (ज्यादातर नाबालिग) के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा, "तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर जहांगीरपुरी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (सामान्य मंशा) के तहत दो क्रॉस केस दर्ज किए गए और दोनों पक्षों से कुल आठ लोगों (ज्यादातर नाबालिग लड़के) पर मामला दर्ज किया गया। जांच अभी जारी है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ



from Navjivan https://ift.tt/UsJaV8z
https://ift.tt/AUzw2Xn
Previous Post Next Post