यूपी: तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 10 साल के दलित छात्र का पेड़ से लटका मिला शव, परिजन बोले- बच्चे की हुई है हत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रफतपुर में तीसरी क्लास में पढ़ने वाले 10 साल के दलित छात्र का शव पेड़ से लटका मिला है। बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर एक विवाद था। बच्चे के परिजनों ने ऊंची जातियों के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। यह बच्चा रविवार से लापता था। बच्चे का शव गाव के पास खेत में पेड़ से लटका मिला है।

दलिते बच्चे के परिजनों ने कहा कि उनका बच्चा विवादित जमीन के हिस्से के पास खेत में खेल रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने बच्चे को पकड़ लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसे एक पेड़ से बांध दिया। इलाके में कुछ ग्रामीणों को देख आरोपी युवक भाग गए।

रफतपुर में ऊंची जातियों और दलितों की मिश्रित आबादी है। यहां के वर्तमान ग्राम प्रधान दलित हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



from Navjivan https://ift.tt/I6c4msU
https://ift.tt/EePKSQ2
Previous Post Next Post