यूपी में योगीराज या गुंडाराज? BJP विधायक की मां के कान ब्लेड से काटकर बदमाश लूट ले गए कुंडल

उत्तर प्रदेश में योगी राज में अपराधी और बदमाश किस कदर बेखौफ हो गए हैं, इसका अंदाजा गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके में हुई एक घटना से लगाया जा सकता है। यहां बदमाशों ने बुलंदशहर के शहर के बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी की बुजुर्ग मां को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है बीजेपी विधायक की मां सुबह सैर पर निकली थीं। इसी दौरान मौके पर पहुंचे बदमाशों ने तमंचे की नोक पर विधायक की मां से कान के कुंडल लूट लिए।

बीजेपी विधायक प्रदीप चौधरी के भाई जीतपाल चौधरी प्रताप विहार में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी मां भी उनके साथ रहती हैं। विधायक प्रदीप चौधरी के भाई जीतपाल चौधरी ने पूरी घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनकी मां सुबह टहलने के लिए घर से निकली थीं। उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी मां डीपीएस स्कूल के पास पहुंचीं तो उनके साथ घूमने वाली वृद्ध महिला आगे निकल गईं और वह पीछे रह गईं। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे। बदमाशों ने पहले उन्हें रोका। उनकी मां कुछ समझ पातीं, तब तक बदमाशों ने तमंचा निकालकर उनकी मां पर तान दिया।

जीतपाल चौधरी के मुताबिक, बदमाशों ने औजार से उनकी 80 साल की मां के कानों के कुंडल काट लिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी मां का एक कान भी औजार से हल्का कट गया, जिससे वह लहूलुहान हो गईं। बदमाश गोली मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घर पहुंचकर उनकी मां ने घटना के बारे में जानकारी दी। परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है।

घटना पर एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का बयान आया है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे खंगाले जा रहे हैं।



from Navjivan https://ift.tt/8eoSwVZ
https://ift.tt/G6ijQ3E
Previous Post Next Post