बिहार के बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मंगलवार को मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में 11 लोगों को गोली लगी है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस के मुताबिक, बाइक सवारों ने बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की।
इस मामले में बेगूसराय पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम होते ही बाइक सवार ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंधाधुंध गोलीबारी की है। अब तक करीब 11 लोगों को गोली लगने की सूचना मिली है। एक व्यक्ति की मौत हुई है। एसपी ने कहा सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में नाकाबंदी भी की गई है।
सूचना मिली थी कि 4 थाना क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर विवेकहीन तरीके से 2 अपराधियों ने गोलियां चलाई। घटना में कुछ लोगों को गोली लगी है। हमारी टीमों ने पूरे ज़िले में नाकेबंदी कर दी है। CCTV की जांच करा रहे हैं। अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है: योगेंद्र कुमार, SP, बेगूसराय https://t.co/wCsMrsrQnN pic.twitter.com/dtvgkbuJ12
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2022
#बिहार के बेगूसराय में सिरफिरे ने 11 लोगों को मारी गोलियाँ ,
— Journalist Prashant Shukla (@prashantji2525) September 13, 2022
मल्हीपुर में- 02
बरौनी थर्मल चौक- 03
बरौनी- 02
तेघड़ा- 02
बछवाड़ा- 02
अब तक कुल 11 लोगों को गोली मारने की सूचना... इनमें एक की मौत हो गई है।#BiharPolice #Bihar #begusarai @bihar_police #Barauni #Teghra #Bachwara pic.twitter.com/ou7kPdu7IZ
पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। पुलिस की तरफ से जारी सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक बाइक पर सवार दिख रहे हैं। फुटैज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चला रहे साइको शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा है जबकि उसके पीछे बैठे अपराधी ने तौलिया से अपना चेहरा ढक रखा है। बाइक सवार लगातार आगे बढ़ते दिख रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
from Navjivan https://ift.tt/6LWuCUh
https://ift.tt/KjiqlBb