उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बेखौफ बदमाशों ने बीजेपी नेता को मारी गोली, योगी राज में ये क्या हो रहा है?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अक्सर यह कहते नहीं थकते कि उनके राज में अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। आम सभाओं में बीजेपी के नेता भी यही रट लगाते रहते हैं। सवाल यह है कि क्या सच में अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। जब आप नजर दौड़ाएंगे तो यह दावे आपको खोखले नजर आएंगे। सीएम योगी और बीजेपी के दावों झूठा साबित करने वाला एक मामला मैनपुरी में सामने आया है। यहां बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी है।

बीजेपी अनुसूचित जाति युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कथरिया को गोली मारे जाने की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

मैनपुरी के एसपी ने बताया कि बीजेपी अनुसूचित जाति युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कथरिया बाइक से जा रहे थे, इस दौरान 2 अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी। बेहतर इलाज के लिए उन्हें आगरा भेजा गया है। एसपी ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।



from Navjivan https://ift.tt/oaudt0v
https://ift.tt/6AxwPO8
Previous Post Next Post