उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अक्सर यह कहते नहीं थकते कि उनके राज में अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। आम सभाओं में बीजेपी के नेता भी यही रट लगाते रहते हैं। सवाल यह है कि क्या सच में अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। जब आप नजर दौड़ाएंगे तो यह दावे आपको खोखले नजर आएंगे। सीएम योगी और बीजेपी के दावों झूठा साबित करने वाला एक मामला मैनपुरी में सामने आया है। यहां बदमाशों ने बीजेपी नेता को गोली मार दी है।
बीजेपी अनुसूचित जाति युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कथरिया को गोली मारे जाने की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
UP | BJP Scheduled Caste Yuva Morcha District President Gautam Kathariya was shot at by assailants in Mainpuri y'day, admitted to hospital
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 19, 2022
2 unidentified persons shot at him. He received bullet injuries near his shoulder, referred to Agra for medical treatment, said police. pic.twitter.com/60lkYclR0m
मैनपुरी के एसपी ने बताया कि बीजेपी अनुसूचित जाति युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कथरिया बाइक से जा रहे थे, इस दौरान 2 अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी। बेहतर इलाज के लिए उन्हें आगरा भेजा गया है। एसपी ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
from Navjivan https://ift.tt/oaudt0v
https://ift.tt/6AxwPO8