अमरोहा में रेप पीड़िता के आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही के आरोप में 3 पुलिसकर्मी हुए थे निलंबित

अमरोहा के आदमपुर थाने के थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या करने के एक दिन बाद निलंबित कर दिया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमरोहा की एसपी पूनम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ सतरेश कुमार और कांस्टेबल राहुल कुमार और सुमित कुमार को 'ड्यूटी में लापरवाही' करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि 25 सितंबर को उनके गांव के मोनू शर्मा ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। दुष्कर्म का केस दर्ज करने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। उन्होंने दावा किया कि शर्मा और उसके दो रिश्तेदार लड़की को धमका रहे थे।

एसपी ने बताया कि शर्मा और उनके रिश्तेदारों को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंप दी गई है।



from Navjivan https://ift.tt/3BFUo3I
https://ift.tt/eA8V8J
Previous Post Next Post