सोनू-भूषण विवाद में नाम आने के बाद मरीना ने कहा- कोई नहीं जानता ये सब लाइफ पर कितना बुरा असर करता है

सोनू निगम के भूषण कुमार पर सनसनीखेज खुलासे के बाद मरीना कुवर का नाम सुर्खियां बन गया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद इंटरनेट पर मरीना से जुड़ी जानकारी खोजी जाने लगी। अब खुद मरीना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बात सबके सामने रखी है। मरीना ने पोस्ट में लिखा है- ऐसी घटनाएं आपकी जिंदगी को कितनी बुरी तरह प्रभावित करती हैं ये कोई नहीं जानता।

मैं बहुत ज्यादा डिप्रेस हूं - मरीना

इस पोस्ट के जरिए मरीना ने बताया - जब आपकी जिंदगी में कुछ अनचाही घटनाएं होती हैं तो वह पूरी तरह बदल जाती है। उस वक्त आपके पास अवसाद में जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं रह जाता। ये कोई नहीं जानता कि इससे आपकी जिंदगी कितनी बुरी तरह बदलती है। कई बार हम हार जाते हैं और जिंदगी खत्म कर लेते हैं। मैं भी अब बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हूं।

##

इंटरव्यू में खोली थी भूषण-साजिद की पोल

मरीना एक मॉडल और टीवी एक्‍ट्रेस हैं।2018 में बॉलीवुड में चल रहे मीटू कैम्पेन के दौरान वे चर्चा में आई थीं। मरीना नेन‍िर्देशक साजिद खान और भूषण कुमार पर शोषणके आरोप लगाए थे। न्यूज चैनल आज तकको दिएइंटरव्‍यू में मरीना ने कहा था कि भूषण कुमार ने वीडियो में काम देने के नाम पर उन्‍हेंघरबुलाया थाऔरगलत हरकत करने की कोशिश की थी।

टीवी शो में नजर आईं थीं मरीना

बात अगर मरीना के वर्क की करें तो उन्हें सीआईडी, आहट, शपथ, जग्गू दादा देखा गया था। 2017 में यह भी खबरें आई थीं कि वे अक्षय कुमार के साथ मिलियन डॉलर बेबी के हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी, हालांकि यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका।मॉडलिंगकर चुकीं मरीनाबोल्ड फोटोशूट के लिए भी जानी जाती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Nigam Bhushan Kumar Controversy|Marina Kuwar reacted in her tweet- no one knows how badly these affects life


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ByVmFw
Previous Post Next Post