
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ही बॉलीवुड में रोजाना नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं और नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म, इनसाइडर-आउटसाइडर और बुलिंग को लेकर नई-नई बातें हो रही हैं। अब इस मामले में दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया आमिन ने सुशांत की खास दोस्त रिया चक्रबर्ती की नीयत पर सवाल उठाते हुए उन्हें जोड़तोड़ करने वाला बताया है।
ई-टाइम्स से बातचीत में राबिया ने कहा कि 'वो काफी चालाक और हेरफेर करने वाली लगती है, वो जानती थी वो वहां पर क्यों है और उसे क्या करना है। उसे सुशांत से बातें करते हुए इस बात का भरोसा दिलाना था कि दवा लेने से उसके साथ कुछ गलत हो रहा है या उसकी काउंसलिंग करते हुए उसे यकीन दिलाना था कि वो मानसिक रूप से बीमार है। साथ ही ये भी दोहराना था कि वो पुरानी बीमारियों से जूझ रहा है जिसमें अवसाद, चिंता और दर्द भी शामिल है।'
राबिया ने पूछा- रिया ने मदद के लिए क्या किया?
आगे उन्होंनेकहा, 'अगर सुशांत परेशानियों से जूझ रहा था तो रिया ने उसके लिए क्या किया। उसने तो जरूरत के वक्त उसका फोन तक नहीं उठाया। या तो उसे पता था कि क्या हो रहा है, या फिर उससे फोन नहीं उठाने के लिए कहा गया था।'
काम पाने के लिए बूढ़ों से भी परहेज नहीं किया
'अगर उसने सुशांत का ध्यान रखा, तो फिर वो सबूत कहा हैं कि जिससे पता चले कि उसने एक प्यारे दोस्त के रूप में उसकी तकलीफों को खत्म करने के लिए उसकी मदद की थी। इसके बजाय ऐसा लगता है कि वो काम पाने के चक्कर में इतनी ज्यादा लालची हो गई थी, कि किसी भी हद तक जाने को तैयार थी, यहां तक कि उसे अपने दादा की उम्र के बूढ़े आदमियों से भी कोई समस्या नहीं थी।'
सलमान पर लगाए थे जांच में हस्तक्षेप करने के आरोप
इससे पहले सुशांत की मौत के बाद राबिया ने सलमान खान पर बॉलीवुड का माहौल खराब करने और जिया खान मौत मामले में जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। एक वीडियो जारी करते हुए राबिया ने कहा था कि जिया की मौत की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी को सलमान रोजाना फोन करते हुए सूरज पंचोली से दूर रहने के लिए कहते थे। वे कहते थे कि सूरज को परेशान मत करो, उससे पूछताछ मत करो और उसे छुओ तक नहीं।
3 जून 2013 को हुई थी जिया की मौत
जिया खान ने 3 जून 2013 को मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उस वक्त उनकी उम्र 25 साल थी। इस मामले में जिया की मां उनकी मौत के लिए उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को जिम्मेदार बताती रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37GUN8E