
सिंगर सोनू निगम ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग भूषण कुमार को सीधी चुनौती दे दी। भूषण को म्यूजिक माफिया बताते हुए सोनू ने कहा कि तूने गलत आदमी से पंगा लिया है, मेरे मुंह मत लगना बस वर्ना मैं तुझे एक्सपोज कर दूंगा। भूषण कुमार टी-सीरीज के मालिक हैं और उन्हीं गुलशन कुमार के बेटे हैं जिन्होंने सोनू निगम को इस इंडस्ट्री में गाने का पहला मौका दिया था।
सोनू निगम का जन्म हरियाणा के फरीदाबाद शहर में 30 जुलाई 1973 को अगम निगम और शोभा निगम के घर पर हुआ। सोनू के पिता भी जाने माने गायक रहे हैं और वे स्टेज परफॉर्म किया करते थे। जिसके चलते सोनू ने भी 4 साल की उम्र से ही पिता के साथ स्टेज शो में जाना शुरू कर दिया था।
बचपन में ही पिता के साथ गाने लगे
एक बार एक स्टेज शो के दौरान सोनू ने अपने पिता अगम निगम के साथ मोहम्मद रफी का गाना 'क्या हुआ तेरा वादा' गा दिया, जो लोगों को खूब पसंद आया। इसके बाद से उनके पिता उन्हें अपने साथ शादियों और पार्टियों में ले जाने लगे और सोनू की सिंगिंग यात्रा शुरू हो गई।

19 साल की उम्र में मुंबई आ गए
स्टेज शो के दौरान सोनू मोहम्मद रफी के गाने खूब गाया करते थे। इसके साथ ही वेहिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से प्रशिक्षण भी ले रहे थे। 19 साल की उम्र में प्लेबैक सिंगर बनने के लिए सोनू मुंबई चले आए। यहां उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।
टी-सीरीज को दिखा सोनू का टैलेंट
उन दिनों टी-सीरीज नए-नए गायकों को गाने के मौके दे रही थी, इसी दौरान कंपनी की नजर सोनू पर पड़ी। मोहम्मद रफी के गानों पर सोनू की आवाज काफी अच्छी लगती थी, जिसके चलते कंपनी ने सोनू की आवाज में 'रफी की यादें' एल्बम लॉन्च किया।
गुलशन कुमार ने दिया फिल्मों में मौका
सोनू को फिल्मों में गाने का मौका टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार ने दिया था। उन्होंने फिल्म 'जानम' (1990) में उनसे गाना गवाया था, लेकिन ये फिल्म रिलीज ही नहीं हुई। इसके बाद उन्हें अगला मौका एकबार फिर टी-सीरीज की फिल्म 'आजा मेरी जान' (1992) में मिला, जिसमें उन्होंने 'ओ आसमान वाले' गाना गाया। ये उनका पहला रिलीज गाना बना।
गुलशन ने ही दिया टर्निंग प्वाइंट गाना
1995 तक आते-आते में सोनू इंडस्ट्री में बतौर प्लेबैक सिंगर पहचान बना चुके थे। इसी साल उन्हें छोटे पर्दे पर सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामा' को होस्ट करने का मौका मिला। इसके बाद गुलशन कुमार ने उन्हें अपनी फिल्म 'बेवफा सनम' में 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' गाने का मौका दिया। जो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो गया। ये गाना जबरदस्त हिट रहा।
बॉर्डर के गाने ने बदल दी किस्मत
सोनू को सबसे बड़ी सफलता 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' के गाने 'संदेशे आते हैं' से मिली, जिसे अनु मलिक ने कंपोज किया था। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्मों में गाने के अलावा उन्होंने 'दीवाना' (1999), 'याद' (2001), 'जान' (2000) और 'चंदा की डोली' (2005) जैसे कई शानदार एल्बम भी दिए हैं। सोनू हिंदी के अलावा उर्दू, तमिल, बांग्ला, पंजाबी, मराठी, तेलुगु, भोजपुरी, कन्नड़ और उड़िया भाषाओं में भी गाने गा चुके हैं।
एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके सोनू
सिंगिंग के अलावा सोनू निगम एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने 'जानी दुश्मन', 'लव इन नेपाल' और 'काश आप हमारे होते' जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है। सोनू ने फरवरी 2002 में मधुरिमा मिश्रा से शादी की थी। इस कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम निवान है।
सोनू निगम को वो वीडियो जिसके जरिए उन्होंने भूषण कुमार पर निशाना साधा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NmR0nP