यशराज फिल्म्स ने पुलिस को सौंपी एक्टर के साथ कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी, करार में 3 फिल्मों का जिक्र

यशराज फिल्म्स ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए अपने पुराने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी पुलिस को सौंप दी है। ट्रेड के लोगों और पुलिस से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। सुशांत आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस ने गुरुवार को यशराज को करार की कॉपी जमा करने के लिए कहा था।

कॉन्ट्रैक्ट में सुशांत की तीन फिल्मों का जिक्र

सूत्र बताते हैं कि कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी में सुशांत के साथ यशराज की तीन फिल्मों का जिक्र है, जिनमें से दो 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'ब्योमकेश बक्शी' बन चुकी थीं। तीसरी फिल्म 'पानी' थी, जो ठंडे बस्ते में चली गई थी।

3 फिल्मों की डील ही करता है यशराज

यशराज आमतौर पर कलाकारों के साथ तीन फिल्मों की डील करता है। फिल्मों की सफलता के आधार पर करार आगे बढ़ाया जाता है। सुशांत के साथ तीसरी फिल्म 'पानी' नहीं बनाने के पीछे की वजह इसका बजट बताया गया है।

ट्रेड से जुड़े लोग बताते हैं कि निर्देशक शेखर कपूर ने इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट बताया था। यह यशराज को बहुत ज्यादा लगा और उन्होंने फिल्म बनाने से इनकार कर दिया। इसके चलते शेखर और सुशांत दोनों को ही ठेस पहुंची थी।

सुशांत ने रिया को यशराज के साथ काम करने से रोका?

सुशांत की तरह उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती के साथ भी यशराज ने तीन फिल्मों की डील की थी। इनमें से दो 'मेरे डैड की मारुति' और 'बैंक चोर' ही बन सकीं। ये दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं। इसके बाद प्रोडक्शन हाउस के साथ रिया की तीसरी फिल्म नहीं आई। अब कहा जा रहा है कि सुशांत ने रिया को यशराज के साथ काम करने से रोका था।

ट्रेड पंडित कहते हैं कि यह तो जांच का विषय है कि सुशांत ने रिया को यशराज के साथ काम करने से रोका था या नहीं? लेकिन यह बात स्पष्ट है कि रिया के साथ यशराज की बैक टू बैक दो फिल्में फ्लॉप रहीं। इसलिए प्रोडक्शन हाउस ने उनके साथ तीसरी फिल्म नहीं की।

पहले भी यशराज और टैलेंट के बीच ऐसा होता रहा

ट्रेड पंडितों की मानें तो यशराज और टैलेंट के बीच अक्सर होता रहा है। मसलन, सलमा आगा की बेटी साशा ने उनके साथ 'ओरंगजेब' में काम किया था। अर्जुन कपूर स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी और साशा को प्रोडक्शन हाउस की ओर से किसी अन्य फिल्म के लिए साइन नहीं किया गया। जबकि उनके साथ तीन फिल्मों का करार था।

ऐसे में रिया के केस में यह सवाल उठता है कि उन्होंने सुशांत के कहने पर यशराज के साथ नाता तोड़ा या यशराज ने ही खराब रिजल्ट के चलते उनके करार को आगे नहीं बढ़ाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुशांत सिंह राजपूत ने यशराज के साथ तीन फिल्मों का करार किया था, जिनमें से एक नहीं बन सकी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30XProo
Previous Post Next Post